ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं

ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं

ठाणे में जहरीली गैस का रिसाव, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: May 2, 2021 4:47 am IST

ठाणे, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक खुले मैदान में रखे कुछ सिलेंडरों से जहरीली गैस का रिसाव हो गया और वह आसपास के इलाकों तक फैल गई।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने रविवार को बताया कि यह घटना भिवंडी शहर में शनिवार को रात करीब दस बजे हुई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भिवंडी के खूनी गांव में चिकनीपाड़ा इलाके में एक मैदान में सल्फर डाइऑक्साइड के 16 सिलेंडर रखे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दो सिलेंडरों से गैस का रिसाव हुआ और वह इलाके में फैल गई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा करीब दो घंटे बाद रिसाव को रोका गया।

उन्होंने बताया, ‘‘किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में