सातवें चरण की 59 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, 29 अप्रैल तक प्रत्याशी जमा कर सकते हैं नामांकन

सातवें चरण की 59 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, 29 अप्रैल तक प्रत्याशी जमा कर सकते हैं नामांकन

  •  
  • Publish Date - April 22, 2019 / 03:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की मालवा निमाड़ की 8 सीटों समेत देशभर की 59 सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो रहा है। एमपी के खरगोन-बड़वानी में भी आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आज तीन अहम मामलों में सुनवाई, इस बयान पर आज राहुल गांधी को SC में देना 

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके लिए पूरे कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नामांकन फार्म जमा कराने वाले प्रत्याशियों के साथ केवल चार लोगों को ही इंट्री दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: 11 किलोमीटर का सफर तयकर मतदान का संदेश, मतदाताओं ने लिया वोट करने का संकल्प

नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपालचन्द्र डाड और एसपी सुनील कुमार पांडेय ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। 19 मई को अंतिम दौर के चुनाव के लिए आज से 29 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन फार्म जमा कर सकेंगे।