अब बस्तर से ही उड़ान भरेंगे ड्रोन, जगदलपुर में बनाया अस्थाई बेस

अब बस्तर से ही उड़ान भरेंगे ड्रोन, जगदलपुर में बनाया अस्थाई बेस

अब बस्तर से ही उड़ान भरेंगे ड्रोन, जगदलपुर में बनाया अस्थाई बेस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: August 22, 2017 2:17 pm IST

 

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन अब बस्तर से ही ऑपरेट होंगें….इसके लिए जगदलपुर में एक अस्थाई बेस बनाया गया है…नक्सलियों से लड़ाई में तेजी लाने के लिए ये बेस तैयार किया गया है…जहां से खास किस्म के ड्रोन को ऑपरेट किया जाएगा…दरअसल पहले हैदराबाद के बेगमपेठ और फिर नंदिनी भिलाई सेंटर से ड्रोन को ऑपरेट किया जाता था..लेकिन दूरी ज्यादा होने की वजह से .ये सही से ऑपरेट नहीं हो पाते थे…कई बार तो ऑपरेशन खत्म होने के बाद ड्रोन घटनास्थल पर पहुंचता था ऐसे में जगदलपुर में अस्थाई बेस बनने से काफी मदद मिलेगी…बताया जा रहा है, कि एनटीआर की टीम ने ड्रोन के हैंगर का निर्माण होने के बाद इस इलाके का दौरा भी किया है और इस यूनिट को स्थापित करने की तैयारी भी की जा रही है… जगदलपुर में बतौर परीक्षण ड्रोन उड़ाया भी गया…जिसकी एक्सक्लुसिव तस्वीरें आप देख सकते हैं…कैसे ये ड्रोन एयरबेस से बाहर निकलते हुए… शहर की सीमाओं को छोड़ते हुए जंगलों तक रवाना हुआ।

 

 ⁠


लेखक के बारे में