मध्यप्रदेश में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए मरीज

मध्यप्रदेश में 4595 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटों में मिले 169 नए मरीज

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4595 हो गई है। आज भोपाल भोपाल में कोरोना के नए 26 मरीज मिले हैं जिसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 926 हो गई है।

ये भी पढ़ें: 92 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 4 हज़ार 622 धान उपार्जन केंद्रों में बनेगा चबूतरा

वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित शहर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2299 हो गई है,
जबलपुर में कोरोना मरीजों की सख्या 168 है। वहीं खरगौन में 99 मरीज और उज्जैन में 284 संख्या हो गई है।

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने पोस्ट की भावुक कविता, …

प्रदेश में अबतक कोरोना से 239 मौत हो चुकी हैं, मध्यप्रदेश में 2283 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 169 नए मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 6 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों का …