पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री | Number of patients undergoing treatment in Maharashtra would have reached 10 lakh in case of non-restrictions: CM

पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री

पाबंदियां नहीं होने पर महाराष्ट्र में इलाजरत रोगियों की संख्या दस लाख तक पहुंच जाती : मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 30, 2021/4:17 pm IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने अगर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां नहीं लगाई होतीं तो राज्य में कोरोना वयरस के इलाजरत रोगियों की संख्या नौ से दस लाख तक पहुंच जाती। यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह लॉकडाउन की जरूरत हो सकती है लेकिन ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम उस चरण तक पहुंचेंगे।’’

महाराष्ट्र स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टेलीविजन पर दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि नवीनतम पाबंदियों से कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाने में मदद मिली और उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब 6.5 लाख बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस की इस लहर से उसी तरह लड़ेंगे जैसे पिछले वर्ष लड़े थे।’’

ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए जरूरी 12 करोड़ टीके की खुराक खरीदने के लिए एक बार में चेक से भुगतान करेगी।

उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में लोगों का टीकाकरण शनिवार से खुराक की उपलब्धता के मुताबिक होगा और राज्य को शुक्रवार को तीन लाख खुराकें मिली हैं।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)