सिविल जज भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, 27 की जगह 14 फीसदी आरक्षण की मांग | OBC reservation challenge in High Court in Civil Judge recruitment exam, 14% reservation demand in place of 27

सिविल जज भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, 27 की जगह 14 फीसदी आरक्षण की मांग

सिविल जज भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, 27 की जगह 14 फीसदी आरक्षण की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 9, 2020/10:14 am IST

जबलपुर। हाईकोर्ट की सिविल जज भर्ती परीक्षा में OBC आरक्षण को चुनौती दी गई है, जिसमें OBC वर्ग को 27 की जगह 14% आरक्षण देने की मांग की गई है, OBC एडवोकेट्स वैलफेयर एसोसिएशन की HC में याचिका लगी है।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने की प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ, कहा – अन्य राज्यों को करना चाहिए अनुसरण

बता दें कि सिविल जजों के 252 पदों पर भर्ती के लिए 5 सितंबर को सूचना जारी हुई है, आने वाले दिनों में इस याचिका पर सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें: पुलिस के खिलाफ आदिवासियों का प्रदर्शन, लापता नाबालिग का शव मिलने के…

गौरतलब है कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का मामला भी हाईकोर्ट में लंबित है, स्वंय हाईकोर्ट ने ही 27 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा रखी है ऐसे में हाईकोर्ट की भर्तीयों में भी पूर्वानुसार 14 फीसदी आरक्षण देने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: एमपी के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ आज ‘स्वनिधि संवाद’ करेंगे पीएम मोदी,…