माध्यमिक शिक्षा मंडल में सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में ठनी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

माध्यमिक शिक्षा मंडल में सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के बाद अधिकारी और कर्मचारियों में ठनी, मानसिक प्रताड़ना का आरोप

  •  
  • Publish Date - September 21, 2019 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल में इन दिनों अधिकारी और कर्मचारियों के बीच बहस छिड़ी हुई है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहायक सचिव मूरत सिंह ने विभाग के 3 अधिकारी और 2 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। और मामले की शिकायत अनुसूचित जाति और जनजाति थाने में की है।

read more : शासकीय अस्पताल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर कई युवक व युवतियों को दबोचा

दर्ज की गई शिकायत पर थाने के डी एस पी का कहना है कि विभाग के अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है, कार्रवाई चल रही है। सभी अधिकारी और कर्मचारी को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में सभी अधिकारी और कर्मचारी को मामले पर बयान दर्ज कराने के लिए 22 सितंबर यानि कल बुलाया गया है।

read more : रमन का दावा- जीतेंगे दंतेवाड़ा उपचुनाव, भाजपा और मुझे बदनाम कर रही …

मामले की बात करें तो माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सहायक ग्रेड 3 और डाटा ऑपरेटर की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। जिसमें आरक्षण के रोस्टर की गड़बड़ी उजागर हुई और रोस्टर जांचने वाले मूरत सिंह को आरक्षण के रोस्टर में गड़बड़ी का दोषी बताया गया। जिसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/PIsnCCL62nM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>