Vidhan Sabha Chuanv 2023: इस राज्य में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, सत्ता आने पर एक लाख नौकरियां का वादा
Vidhan Sabha Chuanv 2023: इस राज्य में कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, सत्ता आने पर एक लाख नौकरियां का वादा! Promise of one lakh jobs
Congress Meeting/ Image Credit: IBC24 File
आइजोल: Promise of one lakh jobs कांग्रेस मिजोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आने पर एक लाख नौकरियां सृजित करेगी। यह बात पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को कही। कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूआता रेंथलेई ने कहा कि पार्टी युवाओं को ‘स्टार्टअप’ कोष और नौकरियां प्रदान करने के लिए ‘यंग मिजो एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम’ (वाईएमइलेवेट) शुरू करेगी।
Promise of one lakh jobs रेंथलेई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी किसानों और उद्यमियों के लिए स्थायी आर्थिक एवं आजीविका गतिविधियां विकसित करने की खातिर मौद्रिक सहायता योजना ‘तांग पुइह्ना’ भी शुरू करेगी। राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वह नौकरियां सृजित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि एमएनएफ ने पिछले पांच वर्षों के दौरान 7,983 नौकरियां सृजित करने का दावा किया है, लेकिन सीधी भर्ती के माध्यम से केवल 2,218 युवाओं को ही नौकरियां मिलीं।
उन्होंने कहा, ‘‘7,983 नौकरियों में से 4,437 केवल पदोन्नति थीं और अन्य 1,304 सीमित विभागीय परीक्षाओं के माध्यम से सृजित की गई थीं।’’ रेंथलेई ने दावा किया कि एमएनएफ शासन के पिछले पांच वर्षों में केवल 23 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में रोजगार के अवसरों की कमी के कारण कई युवा दूसरे राज्यों और विदेशों में पलायन कर गये हैं। रेंथलेई ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में नशीले पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण 250 युवाओं की मौत हो गई।

Facebook



