गैस लीक होने से लगी आग में एक महिला की मौत, सात गंभीर रूप से झुलसे
गैस लीक होने से लगी आग में एक महिला की मौत, सात गंभीर रूप से झुलसे
शाहजहांपुर, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग झुलस गए।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना अंतर्गत गुर्गवा गांव में रामवीर की पत्नी विमला (32) बुधवार शाम खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर में लगे पाइप से गैस लीक होने लगी और फिर सिलेंडर में आग लग गई, जिससे विमला आग की लपटों में घिर गईl
उन्होंने बताया कि परिजन उसे बचाने के लिए रसोई में घुसे और वे भी आग की चपेट में आए गए।
उन्होंने बताया कि घटना में मेवाराम ,पुत्तू लाल ,राम वीर , वीरावती, सरस्वती गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया है l
कुमार ने बताया कि सत्येंद्र तथा राजरानी का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है जबकि विमला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भाषा सं आनन्द
शोभना
शोभना

Facebook



