ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को लेकर सख्त निर्देश जारी
ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को लेकर सख्त निर्देश जारी
बच्चों की जान लेने वाले ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी एसपी को जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी सोशल मीडिया या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा इस गेम को उपलब्ध कराया जाता है, तो उनके खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करें। अगर कोई इस गेम का लिंक भी भेजता है तो उसके खिलाफ भी आत्महत्या के लिए उकसाने और चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज करने को कहा गया है। आपको बता दें कि इस गेम को लेकर केंद्र सरकार ने गूगल इंडिया, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, माइक्रोसाफ्ट, याहू जैसी कंपनियों को सख्त निर्देश जारी कर इस गेम को अपनी साइट से हटाने का आदेश दे चुकी है। उसी निर्देश को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है..।

Facebook



