CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा में दिखा युवाओं में उत्साह, एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा में दिखा युवाओं में उत्साह, एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
Published Date: February 9, 2020 2:50 pm IST

रायपुर। आज CGPSC 2019 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। 242 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में पूरे राज्य से लगभग 1 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में जनरल स्टटी का पेपर हुआ, तो वहीं दूसरी पाली में एप्टीट्यूड का पेपर लिया गया।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने माघी पुन्नी मेला में की शिरकत, त्रिवेणी संगम पर की महानदी की आरती

खास बात ये रही कि लोक सेवा आयोग ने इस बार की प्रारंभिक परीक्षा के ठीक पहले पदों की संख्या बढ़ाई थी, जिसके चलते आज हुए पेपर को लेकर युवाओं में उत्साह भी दिखा।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा और नई दिल्ली के दौरे पर

परीक्षा देकर निकले युवाओं ने बताया कि पेपर अच्छा गया। इस बार का पेपर काफी सरल था, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई सारे सवाल सिलेबस के हिसाब से ही आए थे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे प्रदेश के नवगठित 28वें जिले गौरे…

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।