CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा में दिखा युवाओं में उत्साह, एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा में दिखा युवाओं में उत्साह, एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रायपुर। आज CGPSC 2019 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। 242 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में पूरे राज्य से लगभग 1 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली में जनरल स्टटी का पेपर हुआ, तो वहीं दूसरी पाली में एप्टीट्यूड का पेपर लिया गया।
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने माघी पुन्नी मेला में की शिरकत, त्रिवेणी संगम पर की महानदी की आरती
खास बात ये रही कि लोक सेवा आयोग ने इस बार की प्रारंभिक परीक्षा के ठीक पहले पदों की संख्या बढ़ाई थी, जिसके चलते आज हुए पेपर को लेकर युवाओं में उत्साह भी दिखा।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा और नई दिल्ली के दौरे पर
परीक्षा देकर निकले युवाओं ने बताया कि पेपर अच्छा गया। इस बार का पेपर काफी सरल था, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई सारे सवाल सिलेबस के हिसाब से ही आए थे।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे प्रदेश के नवगठित 28वें जिले गौरे…