‘पत्थलगड़ी’ के आरोपी रिटायर्ड IAS किंडो और तिग्गा की जमानत याचिका खारिज

‘पत्थलगड़ी’ के आरोपी रिटायर्ड IAS किंडो और तिग्गा की जमानत याचिका खारिज

‘पत्थलगड़ी’ के आरोपी रिटायर्ड IAS किंडो और तिग्गा की जमानत याचिका खारिज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 3, 2018 2:38 pm IST

जशपुर : पत्थलगड़ी मामले में दोषियों को राहत नही मिली है। व्यवहार न्यायलय ने रिटायर्ड आईएएस एचपी किंडो और ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी जोसेफ तिग्गा की जमानत याचिका खारिज़ कर दी है।

बता दें कि सरगुजा इलाके में चल रहे पत्थलगड़ी अभियान का नेतृत्व करने के कारण पूर्व आईएएस एचपी किंडो और ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी जोसेफ तिग्गा को गिरफ्तार किया गया था।  उसके बाद मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 65 विजेताओं के बायकॉट के बीच संपन्न हुआ 64वां नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह

 

वहीं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज रायगढ़ में कहा कि पत्थलगड़ी अभियान चुनाव के दृष्टिकोण से राजनीतिक षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि किसी गांव में न सरकार जाए, न लोकसभा सांसद, न राज्यसभा सांसद  ऐसा कैसे, यह कैसे संभव है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में