औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री

औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री

औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: February 13, 2021 1:26 pm IST

औरंगाबाद, 13 फरवरी(भाषा) महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि लोग इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

वह मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर में एकीकृत विकास नियंत्रण विनियमों पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए आए थे।

उन्होंने कहा, ‘औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। जनता की मांग है कि यह नाम औरंगाबाद को दिया जाए और शिवसेना जनता के साथ है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का चुनावों से कोई संबंध नहीं है ।

घरों के निर्माण की प्रक्रिया के सरलीकरण के बारे में मंत्री ने कहा कि 1,500 वर्ग फुट तक के क्षेत्र वाले घरों के लिए केवल प्रासंगिक शुल्क और योजनाएं प्रस्तुत करने की जरूरत है, जबकि 3,000 वर्ग फुट तक के क्षेत्र वाले लोगों के लिए 10 दिनों में अनुमति दी जाएगी।

भाषा शुभांशि माधव

माधव


लेखक के बारे में