बेजान मां से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करता रहा मासूम, घटना देख रोने लगे लोग

बेजान मां से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करता रहा मासूम, घटना देख रोने लगे लोग

बेजान मां से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करता रहा मासूम, घटना देख रोने लगे लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: May 24, 2017 4:51 pm IST

 

मां तो मां है.. और मां इस दुनिया से चली भी जाए.. तो प्यार कम नहीं होता.. वो अपने पीछे सलामती का ढेर सारा आशीर्वाद छोड़ जाती है.. ऐसा ही कुछ हुआ दमोह के मलैया फाटक के पास.. जहां ट्रेन से गिरी महिला की मौत हो गई.. लेकिन उसके साथ गिरे मासूम को खरोंच तक नहीं आई.. ये मासूम मां के आंचल से लिपटकर दूध पीने की कोशिश करता रहा.. उसे क्या मालूम था कि उसकी मां अब इस दुनिया से दूर जा चुकी है.. वो लिपटा रहा.. इस करुण तस्वीर को देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स थम गया.. उनकी आंखें भर आईं।

बता दें कि बुधवार सुबह 5 बजे मलैया रेल फाटक के पास एक महिला का शव पड़े होने की सूचना राजरानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दी.. जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक, रेलवे स्टाफ के साथ पुलिस और थ्ैस् की टीम भी मौके पर पहुंची.. मृत महिला के आंचल से उसका बच्चा लिपटा हुआ था.. जिसके बाद शिनाख्त नहीं होने के चलते महिला के शव को शव गृह में रखवाया गया.. मृतका के पर्स से टीकमगढ़ स्थित कृष्णा जेवलर्स की एक पर्ची मिली है.. महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर और पर्ची टीकमगढ़ भेजी गई है..जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। वहीं, बच्चे का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। उसके परिजनों के बारे में जानकारी होने तक यहां से बच्चे को आधारशिला आश्रम में रखा जाएगा। 

 ⁠

 


लेखक के बारे में