बेरला में रेप आरोपियों पर FIR की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठी
बेरला में रेप आरोपियों पर FIR की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठी
बेमेतरा के बेरला में रेप के आरोपियों पर एफआईआर की मांग कर रहे गांववालों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। इससे पहले बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर प्रदर्शन करते थाने पहुंचे लोगों ने थानेदार और एएसपी को बंधक बना लिया था। जब पुलिस और प्रशासन के अफसर उन्हें छुड़ाने पहुंचे, तो गांववालों ने पथराव कर दिया। हालात बिगड़ने लगे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। घटना में एएसपी, तीन थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए हैं।
लाठी लेकर वर्दीवालों से भिड़ती महिलाओं की भीड़. भीड़ पर लाठी बरसाती पुलिस और दुकानों में तोड़फोड़ करते ग्रामीण. गुस्से का ये इजहार बेमेतरा जिले के बेरला इलाके में हुए एक घिनौने जुर्म के बाद का है। दरअसल, बारगांव में रहने वाली महिला के साथ गैंगरेप हुआ था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन गांव के लोग 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर बेरला थाना पहुंचे थे। जहां टीआई से उनकी कहा-सुनी हुई और भीड़ उग्र हो गई।
थानेदार को उन्होंने उप पंजीयक कार्यालय में बंधक बना लिया। जब मौके पर एएसपी समझाइश के लिए पहुंचे, तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एएसपी और तीन टीआई समेत दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के पथराव के बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दी। जिससे कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं। हालात बिगड़ता देख एसपी, कलेक्टर के साथ दुर्ग रेंज के आईजी भी बेरला पहुंचे। लेकिन गुस्साए ग्रामीण उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। किसी तरह एएसपी गायत्री सिंह को छुड़ाकर मामले के सभी आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इधर, मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए घटनास्थल पर कांग्रेस की एक जांच टीम भेजने की बात कही है। जिसमें खुद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी होंगे। इसके अलावा सांसद ताम्रध्वज साहू, सांसद छाया वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, अरुण वोरा, अमितेश शुक्ला समेत दूसरे नेता भी होंगे। घटनास्थल का दौरा करने के साथ कांग्रेस की टीम घायल ग्रामीणों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लेगा। पुलिस ने घटना के बाद गांव में फ्लैगमार्च किया और माहौल शांत होने की बात कह रही है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



