पुलिस ने चोर को बाल पकड़कर घसीटा, तस्वीरें वायरल

पुलिस ने चोर को बाल पकड़कर घसीटा, तस्वीरें वायरल

पुलिस ने चोर को बाल पकड़कर घसीटा, तस्वीरें वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 14, 2018 2:29 pm IST

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में पुलिसकर्मी द्वारा एक चोर के बाल पकड़कर घसीटने का मामला सामने आया है। ये चोर चोरी करने के बाद भागते हुए घायल हो गया था और लोगों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी थी।

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना इलाके के पथरिया स्थित महाराजा वेली कॉलोनी में एक चोर चोरी कर भाग रहा था छत से कूदने पर वह घायल हो गया और चोरी किया गया माल बिखर गया। लोगों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक के बाल पकड़कर घसीटा

 ⁠

यह भी पढ़ें : देखिए नरसिंहगढ़ विधानसभा के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छतरपुर निवासी एक चोर नशे की हालत में एक घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरी के बाद छत से कूदने के दौरान वह घायल हो गया, जिसके बाद लोगों ने उसके साथ मारपीट की। बाल पकड़कर घसीटने के मामले में सागर एएसपी रामेश्वर यादव ने कहा कि वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा गया है, जिसकी जांच करवाई जाएगी

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में