छग-मप्र सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मौके से भाग निकले माओवादी, नक्सली सामान बरामद

छग-मप्र सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मौके से भाग निकले माओवादी, नक्सली सामान बरामद

  •  
  • Publish Date - January 18, 2019 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

राजनांदगांव।राजनांदगांव की सीमा से सटे मध्यप्रदेश की जंगलों में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। गातापार स्थित भावे के जंगलों में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इलाके में नक्सलियों की सक्रियता के मद्देनजर फोर्स यहां रुटीन गश्त करती है। शुक्रवार सुबह फोर्स जैसे ही भावे के जंगलों में पहुंची माओवादियों ने फोर्स फायरिंग शुरू कर दी।

पढ़ें- पुलिस रहेगी अप टू डेट, जवानों को दिया जा रहा आधुनिक पुलिस का प्रशिक.

जवानों ने मोर्चा संभालते हुए माओवादियों का डटकर सामना किया। फोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद की है।