ट्रामा सेंटर पर सियासी ‘ड्रामा’

ट्रामा सेंटर पर सियासी 'ड्रामा'

ट्रामा सेंटर पर सियासी ‘ड्रामा’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 24, 2017 4:57 am IST

 

मध्यप्रदेश: अशोकनगर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन सियासी बवाल की वजह बन गया है. शुक्रवार को बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव और नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू ने इसका उद्घाटन किया था. जबकि अगले दिन कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका उद्घाटन किया. इस बीच सांसद प्रतिनिधि अमित तामरे ने ट्रामा सेंटर को गंगाजल से धुलवाने का बयान जारी कर दिया. जिसे भाजपा ने दलित विरोधी बताते हुए धरना शुरू कर दिया है. आज धरने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान भी शामिल होंगे.

वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस ने अमित तामरे को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है । लेकिन भाजपा. कांग्रेस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और उसने इस मुद्दे को दलित बनाम सामंतवाद से जोड़ दिया है. रविवार को भोपाल में हुई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में भी ये मुद्दा उठा. बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सवाल उठाया, कि आखिर सिंधिया ने किस हैसियत से ट्रामा सेंटर का उद्घाटन कर दिया. चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में उनकी सरकार है. लिहाजा बीजेपी विधायक के हिसाब से ही कार्यक्रम तय करना चाहिए.

 ⁠


लेखक के बारे में