प्रतापगढ़ : लापता युवती की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

प्रतापगढ़ : लापता युवती की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

प्रतापगढ़ : लापता युवती की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 23, 2021 10:01 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 23 जनवरी (भाषा) जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में लापता एक युवती का शव शनिवार की सुबह पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह ने बताया कि आज सुबह एक सूचना पर सुरवालली का पुरवा गांव में गन्ने के खेत से 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया, जिसके सिर पर चोट के निशान है, संभवत: किसी वजनी चीज से सिर पर मार कर हत्या किए जाने की आशंका है।

थाना प्रभारी के अनुसार युवती की पहचान सुनीता पटेल पुत्री अमर बहादुर पटेल के रूप में की गयी,जो शुक्रवार की शाम से लापता थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है, शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना धीरज

धीरज


लेखक के बारे में