विधायकों के संबोधन कार्यक्रम में आएंगे राष्ट्रपति, विधानसभा में विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी
विधायकों के संबोधन कार्यक्रम में आएंगे राष्ट्रपति, विधानसभा में विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी
रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात की और विधानसभा के कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। राष्ट्रपति विधानसभा में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बस्ट का अनावरण करेंगे।
यह भी पढ़ें – मुस्लिम समुदाय ने नहीं तोड़ा ‘राम मंदिर’ बनाने के लिए बनना होगा राम – भागवत
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने राष्ट्रपति से सौजन्य मुलाकात की। जिसमें उन्होंने विधानसभा के आने वाले दिनों के कार्यक्रम की जानकारी दी और छत्तीसगढ़ आने के लिए आंमत्रित किया। राष्ट्रपति का विधायकों के लिए संबोधन और मार्गदर्शन कार्यक्रम भी रखा जाएगा। राष्ट्रपति ने इसकी सहमति दे दी है। हालांकि तारीख और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार नहीं है। इसकी सूचना राष्ट्रपति भवन से जारी की जाएगी। इस दौरान विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गगराड़े भी मौजूद थे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



