मथुरा में पुजारियों के संगठन ने याचिका दायर किए जाने की आलोचना की

मथुरा में पुजारियों के संगठन ने याचिका दायर किए जाने की आलोचना की

मथुरा में पुजारियों के संगठन ने याचिका दायर किए जाने की आलोचना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 28, 2020 6:10 am IST

(देर रात जारी खबर को पुनः जारी करते हुए) मथुरा, 28 सितंबर (भाषा) पुजारियों के एक संगठन ने मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए अदालत में याचिका दायर किए जाने की आलोचना की है। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने 17 वीं सदी की मस्जिद को हटाने के लिए कुछ लोगों द्वारा एक अदालत में याचिका दायर करने की आलोचना की । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘कुछ बाहरी लोग’’ मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दे उठाकर मथुरा की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पाठक ने कहा, ‘‘20 वीं सदी में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मथुरा में मंदिर-मस्जिद का कोई विवाद नहीं है । ’’ उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के बीच सद्भाव है और अगल-बगल में धार्मिक स्थल का अस्तित्व भावनात्मक एकजुटता का उदाहरण है। भाषा सं.

पवनेशपवनेश

 ⁠

लेखक के बारे में