फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ प्रोफेसर ने की अभद्र टिप्पणी, कही ये बात, कोर्ट ने भेजा जेल
फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ प्रोफेसर ने की अभद्र टिप्पणी, कही ये बात, कोर्ट ने भेजा जेल
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद नगर के एक प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अंतरिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
Read More News: ‘जिंदगी’ हारी, ‘दिल’ जीता! संक्रमितों की जान बचाते-बचाते खुद जान गंवा बैठे डॉ शैलेंद्र साहू, दी गई भावभीनी विदाई
शासकीय अधिवक्ता राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि पिछली सात मार्च को एस. आर. के. महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शहरयार अली ने हुमा नकवी नामक महिला द्वारा फेसबुक पर डाली गई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की फोटो पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की थी।
Read More News: छोटा सत्र…बड़ा बवाल! चार दिन के छोटे सत्र में सदन में कौन से बड़े मुद्दों की गूंज सुनाई देगी?
उन्होंने बताया कि इसे लेकर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में पार्षद एवं भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह की तहरीर पर रामगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया था।
Read More News: आखिर बिलासपुर कब बनेगा स्मार्ट? 114 करोड़ की पहली किस्त जारी होने के बावजूद सभी प्रोजेक्ट अधूरे
प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में प्रोफेसर शहरयार अली ने आज अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनुराग कुमार की अदालत में आत्मसमर्पण किया और अंतरिम जमानत की अर्जी दी, जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। उसके बाद अदालत के आदेश पर शहरयार अली को जेल भेज दिया गया।

Facebook



