राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टला, कर्नाटक चुनाव में व्यस्त

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टला, कर्नाटक चुनाव में व्यस्त

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टला, कर्नाटक चुनाव में व्यस्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: April 18, 2018 7:03 am IST

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। राहुल गांधी 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे। राहुल सीतापुर में सभा करने वाले थे। लेकिन कर्नाटक चुनाव में व्यस्तता के कारण राहुल को 24 अप्रैल की तारीख में बदलाव करना पड़ा है। राहुल गांधी मई माह में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- किसे मिलेगी मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान ? दोपहर बाद ऐलान

 ⁠

ये भी पढ़ें- सीधी के सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, हादसे में 21 लोगों की मौत 18 जख्मी

गौरतलब है कि पिछले दिनों पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ बैठक में राहुल गांधी को प्रदेश दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था। इस बरस छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में