सरकारी शिक्षकों के निजी कोचिंग में छापा, सस्पेंड कर कारण बताओ नोटिस जारी.. देखिए

सरकारी शिक्षकों के निजी कोचिंग में छापा, सस्पेंड कर कारण बताओ नोटिस जारी.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 16, 2019 / 03:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शासकीय शिक्षकों के प्राइवेट कोचिंग चलाने के मामले में प्रशासन सख्त हो गया है और जिला शिक्षा अधिकारी एक टीम गठित कर कर शासकीय शिक्षकों के यहां छापे मार कार्रवाई कर रहे हैं।

पढ़ें- हुक्का लॉन्ज को 24 घंटों में बंद करने के निर्देश, इस शहर के महापौर …

जो शिक्षक स्कूल में समय ना देकर नियम विरुद्ध कोचिंग में समय दे रहे हैं। साथ ही एनएसयूआई इस मुहिम में जिला शिक्षा विभाग के साथ चलकर जगह जगह उन शिक्षकों को तलाश रही है जो शासकीय हैं और प्राइवेट कोचिंग दे रहे हैं।

पढ़ें- कई युवक-युवती बिना आईडी प्रूफ के होटल में, पुलिस ने मारा छापा तो नज…

ऐसे ही मामला गुलमोहर कॉलोनी के पास का आया है जहां संतोष शर्मा नाम के साथ की शिक्षक जो कि हजारेश्वर स्कूल में पदस्थ हैं वो अपने घर पर दर्जनों बच्चों को प्राइवेट कोचिंग दे रहे थे मौके पर ही एनएसयूआई कार्यकर्ता और जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे और उस शासकीय शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल में एक नोटिस देकर जवाब मांगा और सस्पेंड करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी ।

पढ़ें- मासूमों से रेप और हत्या की बढ़ती वारदातों से सहमा प्रदेश, सामाजिक ब..

भाजपा नेता की हत्या कर शव रेत में दफनाकर लिखा दिया The End

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DhrN2tHtA08″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>