रायगढ़ के 28 स्कूलों को आखिरी मौका, मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया तो एडमिशन बैन

रायगढ़ के 28 स्कूलों को आखिरी मौका, मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया तो एडमिशन बैन

रायगढ़ के 28 स्कूलों को आखिरी मौका, मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया तो एडमिशन बैन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: June 1, 2018 12:28 pm IST

रायगढ़/रायपुर। रायगढ़ की 28 निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ गई है। जिला शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है कि अगर मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया गया तो आगामी सत्र से दाखिले पर रोक लगा दी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी आरसी आदित्य ने बताया कि जिले की स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसमें से 28 स्कूलों को छोड़कर सभी ने मान्यता संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली, लेकिन बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद 28 स्कूल संचालकों ने आवेदन नहीं दिया  और न ही मान्यता संबंधी कार्रवाई पूरी की। जिसके बाद इन स्कूलों की सूची सार्वजनिक की गई है और उन्हें अंतिम अवसर दिया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार नर्सेस से मिलने जेल पहुंचे सत्यनारायण, देखिए वीडियो

उन्होंने बताया कि अगर स्कूलों द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जाती है, तो उनकी मान्यता रद्द करने संबंधी फैसला लिया जाएगा और नए दाखिल पर रोक लगाई जाएगी।

जिन स्कूलों को नोटिस जारी की गई है देखिए सूची।

. 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में