भाजपा सम्मेलन के चलते रेलवे ने स्थगित की परीक्षा | Railway Exam Postponed:

भाजपा सम्मेलन के चलते रेलवे ने स्थगित की परीक्षा

भाजपा सम्मेलन के चलते रेलवे ने स्थगित की परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 20, 2018/7:14 am IST

भोपल : रेलवे ने 25 सितंबर को भोपाल के 13 केंद्रों पर होने वाली ग्रुप-डी की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। दरअसल परीक्षा स्थगित करने का फैसला रेलवे ने 25 सिसबंर को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ सम्मेलन को देखते हुए लिया है। रेलवे का तर्क है कि 90 फीसदी परिक्षार्थी हबीबगंज स्टेशन पर ही ठहरते हैं और इसी दिन सम्मेलन में शामिल होने भाजपा के लाखों कार्यकर्ता ट्रेनों से भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे, जिससे प्लेटफार्मों पर भीड़ का दबाव बढ़ जाएगा वही शहर में जाम की स्थिति रहेगी जिस कारण लोग समय पर सेंटर पर नहीं पहुंच पाएंगे।

ये भी पढ़ें –शौच के लिए निकली महिला के ऊपर जानलेवा हमला,परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

 इन सब कारणों को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है। .वहीं परीक्षा स्थगित होने से 15 हजार अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे बोर्ड एक सप्ताह पहले परीक्षा तारीख घोषित कर चुका है। इसके बाद कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने रिजर्वेशन भी करा लिया है। 

वेब डेस्क IBC24