रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा में हंगामा,महापौर पर लगे भष्ट्राचार के आरोप

रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा में हंगामा,महापौर पर लगे भष्ट्राचार के आरोप

रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा में हंगामा,महापौर पर लगे भष्ट्राचार के आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 1, 2018 12:07 pm IST

रायपुर। नगर निगम रायपुर में 6 माह बाद बुलाई गई  सामान्य सभा का  ज्यादातर समय हंगामे की भेंट चढ़ गया। सभा के पहले घंटे में प्रश्नकाल, फिर विकास के 11 मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन पर प्रश्नकाल शुरु होने के पहले ही विपक्ष महापौर परिषद पर भष्ट्राचार का आरोप लगाने लगा. उसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष रमेश ठाकुर ने महापौर प्रमोद दुबे पर देवेंद्र नगर पानी टंकी के सुधार के नाम पर 56 लाख रुपए भष्ट्राचार का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा की नई टंकी बनाने अमृत मिशन से टेंडर हो चुका है इसके बावजूद महापौर ने निगम से इसके सुधार के लिए 56 लाख रूपये  का टेंडर जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें –विमान उड़ाने की धमकी देने वाले 4 यात्री को जोधपुर एयरपोर्ट पर किया गया अरेस्ट

इस मामले को लेकर  विपक्ष ने जोरदार हंगाम किया और आसंदी का घेराव कर दिया। भाजपा पार्षदों को उग्र होते देख सभापति ने सभा ने को भोजनवकाश तक के लिए स्थागित कर दिया इसके अलावा भाजपा पार्षदों ने महापौर और अधिकारियों को ब्लैक लिस्टेड महिला सफाई ठेकेदार पूजा बुंदेला और शाइना खान को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। विपक्ष ने कहा की ब्लैक लिस्ट होने के बाद भी इन्हे जोन स्तर पर लगातार नए ठेके दिए जा रहे है। बिना काम ही लाखों का भुगतान किया जा रहा जिसके कारण इसी कारण राजधानी की रैंकिंग लगातार गिर रही है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया गरीबी पेंशन बांटने का ठेका लेने वाली बैंक को जानबुझकर दो-दो महीनों तक 80-85 साल के बुर्जुगों को इंतजार कराते हैं ताकी ब्याज कमाया जा सके लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती.विपक्ष के हंगामे पर महापौर ने कहा की सुझाव देने बजाए विपक्ष विरोध और हंगामा कर रहा है जो समझदारी का प्रतिक नहीं है। महापौर ने कहा की टंकी निर्माण नीतिगत तरीके से किया जा रहा है..जबकि महिला ठेकेदार भाजपा समर्थित है और उन्हे मंत्रियों का समर्थन मिला है। भोजनावकाश के बाद सभा दोबारा शुरु की गई जिसके बाद सुभाष स्टेडियम और काली मंदिर की दुकानों के आबंटन के प्रस्ताव पास किए गए लेकिन फिर मशीन से शहर की सफाई के बजट को लेकर विपक्ष ने दोबार हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे को देखते हुए अधिकारियों ने एक दिन सभी मुद्दों पर चर्चा होने की आशंका जाहिर की.

 ⁠

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में