कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सरगना सहित 4 गिरफ्तार, जेवर, नगदी व गाड़ियां जब्त

कारोबारी को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाली महिला सरगना सहित 4 गिरफ्तार, जेवर, नगदी व गाड़ियां जब्त

  •  
  • Publish Date - April 16, 2018 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में कारोबारी विपुल चतवानी के घर के चोरी के मामले में नौकरानी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से लाखों के गहने और 20 हजार रूपए नकद बरामद कर लिए गए हैं। 

 

ये भी पढ़ें : मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान किडनैप इंजीनियर की हत्या

 

सदरबाजार में शनिवार को बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे। आरोपी महिला मधु तांड़ी कारोबारी के घर नौकरानी का काम करती थी। उसने 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर, राजिम और रायपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने चोरी के मोबाइल को चालू हालत में माल गाड़ी में फेंक दिया था। उनसे 17-20 लाख तक के गहने और 20 हजार रूपए बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने लूटपाट स्वीकारते हुए बताया कि कारोबारी की प्रताड़ना से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया था।

 

वेब डेस्क, IBC24