रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला

रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला

रायपुरः राजकुमार काॅलेज को मिला पाकिस्तान को ढेर करने वाला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 20, 2017 3:24 pm IST

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से राजकुमार काॅलेज  को T-55 टैंक मिला है। टैंक की सबसे खास बात कि यह रशियन युद्द में उपयोग किया गया था। साथ ही 1971 भारत-पाकिस्तान युद्द में इस टैंक का उपयोग कर भारत विजय प्राप्त की थी।

छत्तीसगढ़ : 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें

भारतीय सेना में आज भी इसी टैंक का एडवांस प्रोडक्ट उपयोग किया जा रहा है। राजकुमार काॅलेज को मिले T-55  टैंक का वजट 38 टन है। 105डड गन और 3 मशीन गन लगे हुए है।

 ⁠

छत्तीसगढ़: इस विभाग के 1999 खाली पदों पर निकलने वाली है भर्तियां, रहें तैयार

इस टैंक को खूबसूरत बनाने के लिए राजकुमार कालेज 1992 बैच के छात्रों ने 3 लाख रुपए खर्च भी किए है। राजकुमार कालेज के प्रभारी प्राचार्य और लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि छात्रों को सेना के प्रति सम्मान और जागरूक करने के लिए T-55 टैंक स्थापित किया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में