अजीत जोगी के शरण में कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू, राज्यसभा के लिए मांगा समर्थन
अजीत जोगी के शरण में कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू, राज्यसभा के लिए मांगा समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी लेखराम साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से राज्यसभा के लिए समर्थन मांगा है। वे मंगलवार को जोगी से करीब आधा घंटा मिले थे।
ये भी पढ़ें- छग में सियासी जमीन की तलाश, रायपुर सहित 10 जिले में आज बसपा की रैली

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के नामांकन के खिलाफ लगी याचिका खारिज
कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने कहा है, कि वो एक राज्यसभा प्रत्याशी के रुप में समर्थन मांगने के लिए गए थे। अमित जोगी ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- न्यू राजेंद्र नगर हत्याकांड का खुलासा, मर्डर के चारो आरोपी गिरफ्तार
लिहाज़ा वे धन्यवाद देने गए थे। साहू के मुताबिक वे बसपा और भाजपा विधायकों से भी मिलकर समर्थन मांगेंगे। बता दें, कि कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू पहले अजीत जोगी के ही समर्थक माने जाते थे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



