राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी किया ऐलान, पीएम राहत कोष में देंगी 1 करोड़ रूपए

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी किया ऐलान, पीएम राहत कोष में देंगी 1 करोड़ रूपए

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी निभाई है। सरोज पांडेय ने सांसद निधि के तहत 1 करोड़ रुपए की राशि और एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देनी की घोषणा की है।

पढ़ें-कोविड 19 के चलते दुर्ग जेल से रिहा किए गए 39 कैदी, रोजना थाने आकर देनी होगी तामिली

राशि का प्रयोग कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी राहत कार्यों में किया जाएगा। सरोज पांडेय के साथ छत्तीसगढ़ के कई सांसद और विधायकों ने राहत कोष में राशि प्रदान की है।

पढ़ें- सांसद निधि से सांसद अरूण साव और रेणुका सिंह ने दिए 1-1 करोड़ रुपए

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने देशभर में COVID-19 महामारी को मूल समेत समाप्त करने का संकल्प लिया है। उसी संकल्प में अपनी भागीदारी देते हुए प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार। सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए एवं एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देती हूं।