कोविड 19 के चलते दुर्ग जेल से रिहा किए गए 39 कैदी, रोजना थाने आकर देनी होगी तामिली | 39 prisoners released from Durg Jail due to covid 19,

कोविड 19 के चलते दुर्ग जेल से रिहा किए गए 39 कैदी, रोजना थाने आकर देनी होगी तामिली

कोविड 19 के चलते दुर्ग जेल से रिहा किए गए 39 कैदी, रोजना थाने आकर देनी होगी तामिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 28, 2020/3:50 pm IST

भिलाई: कोविड 19 को से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राहत के तौर लोगों की लागातार जांच की जा रही है और संदिग्धों को लगातार निगरानी में रखा गया है। बावजूद इसके प्रदेश में सक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद 39 कैदियों को पेरोल पर रिहा कर दिया है।

Read More: सांसद निधि से सांसद अरूण साव और रेणुका सिंह ने दिए 1-1 करोड़ रुपए

मिली जानकारी के अनुसारा आज केंदीय जेल दुर्ग से 39 कैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया है। बताया गया कि सामान्य धारा वाले कैदियों को ही रिहा किए गए हैं, ये सभी कैदी भिलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, सरकार इन सभी कैदियों को रोजाना थाने में तामिली देनी होगी।

Read More: आसाराम और महिपाल मदेरणा को जेल से आजादी दिलाएगा कोरोना! कैदियों की भूख हड़ताल स्थगित

 
Flowers