संसदीय सचिव पर फैसले के बाद रमन का तंज- लोगों के पास काम नहीं है, याचिका लगाते रहते हैं…

संसदीय सचिव पर फैसले के बाद रमन का तंज- लोगों के पास काम नहीं है, याचिका लगाते रहते हैं...

संसदीय सचिव पर फैसले के बाद रमन का तंज- लोगों के पास काम नहीं है, याचिका लगाते रहते हैं…
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: April 13, 2018 6:45 am IST

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट से राज्य सरकार को राहत मिलने के बाद सीएम रमन सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोगों के पास काम नहीं है, याचिका लगाते रहते हैं। उन्होंने पहले ही कहा था कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति में कुछ भी गलत नहीं हुआ है। अब अदालत के फैसले से यह बात साफ हो गई है। 

ये भी पढ़ें ः- उन्नाव-कठुआ रेप केस का विरोध, इंडिया गेट पर कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च

 ⁠

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रायपुर में इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि स्टार्टअप में यह छत्तीसगढ़ का बड़ा कदम है। यह बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। इसमें प्रतिभावान युवाओं के 42 प्रोजेक्ट सेलेक्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें :- पीएम प्रवास की तैयारियों का जायजा लेने नड्डा पहुंचे रायपुर

सीएम ने बीजेपी के सप्तऋषि अभियान पर कहा कि अभी तक वे दलितों-आदिवासियों के घर जाते रहे हैं। अब सांसद भी जाएंगे। यह अछ्छी बात है। सभी के खून का रंग एक है, कोई भेद नहीं है। उन्होंने उन्नाव रेप केस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदर्शन पर कहा कि लोग प्रदर्शन करते रहते हैं। कोई दिन में प्रदर्शन करते हैं, तो कोई रात में।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में