राहुल के BHEL वाले बयान पर रमन का कटाक्ष-ऐसे लोगों का भी प्रशिक्षण होना चाहिए,एनआरसी पर ये कहा
राहुल के BHEL वाले बयान पर रमन का कटाक्ष-ऐसे लोगों का भी प्रशिक्षण होना चाहिए,एनआरसी पर ये कहा
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के BHEL वाले बयान पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, हम BHEL से भी पता कर रहे है कि वो मोबाइल निर्माण में आ रहे हैं क्या, क्योकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो का भी प्रशिक्षण होना चहिए। यह सोचने वाली बात है कि एक राष्ट्रीय नेता का जनरल नॉलेज इतना कम है। वहीं NRC के मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की सबसे बड़ी समस्या है। देश को धर्मशाला बना दोगे क्या। जो बाहर से आये हैं उन्हें बाहर जाना ही पड़ेगा। जो घुसपैठिए आये हैं उनके लिए देश मे कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद, आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग वोट के लिए ऐसी राजनीति कर रहे हैं। बता दें कि अपने रायपुर प्रवास के दौरान भाषण के दौरान राहुल गांधी ने संचार क्रांति योजना का उल्लेख करते हुए ये कहा था कि मोबाइल भेल से क्यों नहीं खरीदे गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली भी उड़ी थी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



