11वीं की आदिवासी छात्रा का अपहरण कर किया अनाचार

11वीं की आदिवासी छात्रा का अपहरण कर किया अनाचार

11वीं की आदिवासी छात्रा का अपहरण कर किया अनाचार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: January 5, 2018 10:41 am IST

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक अनाचार की घटना सामने आई। 11 वीं में पढ़ने वाली आदिवासी स्कूली छात्रा के साथ किडनेप कर अनाचार किया गया। पीड़ित छात्रा ने कल देर शाम कुआकोंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर एफाईएआर दर्ज होते ही आरोपी अजय पटेल फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

इस ठग का इंतजार तो 6 राज्यों की पुलिस को था….

बताया जा रहा है की 11 वीं में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा बड़ेगुडरा गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जिसके साथ बड़ेगुडरा गांव के ही एक व्यवसायी अजय पटेल ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे साप्ताहिक बाजार से अपनी गाड़ी पर जबरन अगवा कर जगदलपुर ले गया। जहाँ एक होटल में बंधक बना कर रातभर उसके साथ अनाचार करता रहा और सुबह छात्रा को गीदम में लाकर छोड़ दिया। जहाँ से पीड़ित छात्रा ने बस में बैठकर अपने गांव दुधीरास पहुँच परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन समेत सरपंच के साथ थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी अजय पटेल फरार हो गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पर धारा 363, 366, 506, 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में