ढह गई लंका, जल गया रावण
ढह गई लंका, जल गया रावण
छत्तीसगढ़ की लौहनगरी बचेली में भी बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया गया. यहां छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति लगातार 42 वर्षो से लगातार रावण दहन की परंपरा चली आ रही है.
दशहरा पर जाने पूजन का शुभ मुहूर्त
इस बार भी लगभग 15 दिनों से रावण को बनाने में एनएमडीसी कर्मचारी और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति के एक दर्जन सदस्य लगे हुए पहले लोहे के रोड से ढांचा तैयार कर बांस से शारीरिक संरचना और रंगरोगन की तैयारी की गई.
वेब डेस्क,
जितेंद्र चौधरी IBC24, बचेली

Facebook



