ढह गई लंका, जल गया रावण

ढह गई लंका, जल गया रावण

ढह गई लंका, जल गया रावण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 30, 2017 8:06 am IST

 

छत्तीसगढ़ की लौहनगरी बचेली में भी बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया गया. यहां छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति लगातार 42 वर्षो से लगातार रावण दहन की परंपरा चली आ रही है. 

दशहरा पर जाने पूजन का शुभ मुहूर्त

 ⁠

इस बार भी लगभग 15 दिनों से रावण को बनाने में एनएमडीसी कर्मचारी और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीडा समिति के एक दर्जन सदस्य लगे हुए पहले लोहे के रोड से ढांचा तैयार कर बांस से शारीरिक संरचना और रंगरोगन की तैयारी की गई.

वेब डेस्क,

जितेंद्र चौधरी IBC24, बचेली


लेखक के बारे में