कमल विहार में बनेगा राजधानी रायपुर का सबसे बड़ा जलाशय
कमल विहार में बनेगा राजधानी रायपुर का सबसे बड़ा जलाशय
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे कमल विहार में राजधानी का सबसे बड़ा जलाशय बनाया जा रहा है। यह जलाशय रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक-04 कमल विहार के अंतर्गत सेक्टर-3 में 226 एकड़ के रकबे में बोरियाखुर्द जलाशय नाम से तैयार किया जा रहा है।
यह जानकारी आज पीडब्लूडी और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित आरडीए की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक में दिए गए प्रेजेंटेशन में बताया कि यह जलाशय राजधानी रायपुर का सबसे बड़ा जलाशय होगा। वर्तमान में इतना बड़ा जलाशय रायपुर में नहीं है। यह जलाशय तेलीबांधा तालाब से चार गुना बड़ा होगा। इसके क्षेत्र में आने वाले 138 एकड़ शासकीय भूमि और 79 एकड़ निजी भूमि का अनुबंध वर्तमान में हो चुका है।
यह भी पढ़ें : शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी- संविलियन आदेश जारी, सोमवार से शुरु होगी प्रक्रिया
अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि प्रथम चरण में 15 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से जलाशय के चारों ओर सड़क, साइकल ट्रेक और फुटपाथ विकसित किया जाएगा। इससे लोगों को वहां आसानी से घूमने-फिरने और सायकिलिंग की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा जलाशय के चारों ओर गोल क्षेत्र में लाईटिंग का भी प्रावधान रखा गया है।
इसके द्वितीय चरण में 17 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से योगापार्क, पिकनिक जोन, फूड जोन, ओपन एयर थिएटर, बोटिंग, वाटर स्पोर्टस और ओपन जिम आदि सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे जहां कमल विहार में आमोद-प्रमोद का क्षेत्र विकसित होगा। वहीं बसाहट में भी तेजी आएगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



