जोगी कांग्रेस में फेरबदल, बसंत आडिल एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष
जोगी कांग्रेस में फेरबदल, बसंत आडिल एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में कई नेताओं के प्रभार में फेरबदल किया गया है। समीर अहमद बबला अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार बनाए गए। बसंत आडिल को एससी विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। अर्चना उपाध्याय को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- संविलियन पर शिक्षाकर्मियों की चुप्पी के बीच महिला कांग्रेस नेत्री ने उठाए सवाल, लिखा खुला पत्र
बसंत गिरिपूंजे को पांच विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलक भट्टाचार्य को बस्तर लोक सभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। कोंडल राव कोर कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। मेहल मारू को सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पुलिस मारपीट के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक और समर्थक, देखिए वीडियो
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश की तीसरी पार्टी बनकर उभर रही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम के ऐलान करने के साथ ही पार्टी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। ताकि मिशन 2018 फतह में कोई कोर कसर न रह जाए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



