15 मई को सुबह 11 बजे एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देखें 10वीं 12वीं के परिणाम

15 मई को सुबह 11 बजे एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देखें 10वीं 12वीं के परिणाम

  •  
  • Publish Date - May 11, 2019 / 09:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ बोर्ड के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल ने भी 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट के तारीख की घोषणा कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 मई को सुबह 11 बजे जारी कर देगा। बोर्ड सचिव अजय गंगवार ने इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने कहा – दिल से दिल्ली तक कांग्रेस की जीत

बता दें कि एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च में किया था। हाईस्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी। वहीं 10वीं और 12 वीं में छात्रों की बात करें तो 12वीं की परीक्षा में लगभग 7.69 लाख उम्मीदवार जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 11.48 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज में ट्वीट वार, किसान ऋण माफी पर विवाद 

रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं, और मेन पेज पर जाकर MP Board Results 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर समेत सभी प्रकार की मांगी गई जानकारियां दर्ज करें, और OK का बटन दबाएं, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।