छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू, 6 महीने के काम का लेगें हिसाब
छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू, 6 महीने के काम का लेगें हिसाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया आज पहुना में मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं। पीएल पुनिया मंत्रियों के विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे है। और उनके पिछले 6 महीने के काम—काज हिसाब ले रहे हैं।
read more : पूर्व कुलपति के वकील ने दायर की याचिका, अदालत में पेश होने 18 जुलाई तक समय मांगा
जानकारी के अनुसार आज सात मंत्रियों के विभागों की समीक्षा होगी। बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पहुंच चुके हैं।
read more : नशेबाज गुरूजी के बाद अब नशेबाज पटवारी का वीडियो आया सामने, कार्यालय समय में भी रहते हैं धुत्त
बता दें कि पहले भी पीएल पुनिया ने साफ किया था कि समय—समय पर मंत्रियों के काम का हिसाब लेकर उनका परफार्मेंस देखा जाएगा। और काम सही नही पाए जाने पर संगठन की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी। वे मंत्रियों के माध्यम से आज की इस अहम बैठक में सरकार के काम काज का ब्योरा लेेगें।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/2nEhuSFegX4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



