लॉकडाउन में पाबंदियों को लेकर संशोधित आदेश जारी, सुबह 4 से 8 बजे तक सब्ज़ी मंडी खोलने की होगी अनुमति | Revised order issued regarding restrictions on lockdown, vegetable market will be allowed to open from 4 to 8 am

लॉकडाउन में पाबंदियों को लेकर संशोधित आदेश जारी, सुबह 4 से 8 बजे तक सब्ज़ी मंडी खोलने की होगी अनुमति

लॉकडाउन में पाबंदियों को लेकर संशोधित आदेश जारी, सुबह 4 से 8 बजे तक सब्ज़ी मंडी खोलने की होगी अनुमति

लॉकडाउन में पाबंदियों को लेकर संशोधित आदेश जारी, सुबह 4 से 8 बजे तक सब्ज़ी मंडी खोलने की होगी अनुमति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 15, 2021 11:18 am IST

जबलपुर। लॉकडाउन में आज से और पाबंदियां लगाई जा रही हैं, जिला कलेक्टर ने 22 अप्रैल तक के लिए संशोधित आदेश लागू किया है, आज से 22 अप्रैल तक किराना दुकानें बंद रहेंगी, सिर्फ होम डिलेवरी की छूट रहेगी। सुबह 4 बजे से सुबह 8 बजे तक ही सब्ज़ी मंडी खोलने की अनुमति होगी। इसके अलावा फुटकर विक्रेता घर घर जाकर सब्ज़ी बेच सकेंगे, 22 अप्रैल तक सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी।

ये भी पढ़ें:30 अप्रैल तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू! मरीजों के लिए रिलायंस रिफाइनरी जामनगर से मिलेगी 60 टन ऑक्…

जबलपुर में बेकाबू होेते कोरोना संक्रमण के बीच हालात भगवान भरोसे हो गए हैं…. ये बात खुद भाजपा के नेता भी मान रहे हैं… जबलपुर में भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने आज कोरोना महामारी के हालात सुधरने की प्रार्थना करते हुए यज्ञ किया.. शहर के सिविल लाईन इलाके में टैंट लगाकर भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने गायत्री परिवार की मदद से ये यज्ञ करवाया जिसमें भगवान से कोरोना के हालात सुधरने की प्रार्थना की गई।

ये भी पढ़ें: लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में खराबी, अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आ…

हालाकि जबलपुर में 22 अप्रैल तक कोरोना लॉकडाउन में सार्वजनिक रुप से इस तरह पूजा या अनुष्ठान की छूट नहीं है… फिर भी भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल ने टैंट लगाकर ये यज्ञ करवाया…इस आयोजन में भाजपा नेता के दावे के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग ज़रुर नज़र आई है।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।