मानवता फिर शर्मशार, ठेले में लाश रख ले गए परिजन

मानवता फिर शर्मशार, ठेले में लाश रख ले गए परिजन

मानवता फिर शर्मशार, ठेले में लाश रख ले गए परिजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 2, 2018 10:37 am IST

सागर- एक ओर जहां सरकार लाख दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ ठेले में ले जाता शव शासन के सभी दावों की पोल खोल रहा है।मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सागर से सामने आई है जहां चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में एक शख्स अपने परिजन की लाश हाथ ठेले में ले जाने को मजबूर है. इस गरीब को अस्पताल का शव वाहन भी नसीब नही हुआ जबकि आधा दर्जन शव वाहन अस्पताल परिसर में मौजूद है.

ये भी पढ़ें –पानी की तलाश में तेंदुआ गिरा कुएं में

घटना  सागर के मुख्य बाजार कटरा की है जहां  एक शख्स हांथ  ठेले में शव  ले जा रहा है,दरअसल मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश अहिरवार को चार दिन पहले बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी,मृतक के जीजा धनीराम ने अस्पताल में शव वाहन की गुहार लगाई लेकिन जब उसकी किसी ने एक न सुनी तो अपने हाथ ठेले में ही साले राकेश का शव रख कर घर की ओर  निकल पड़ा। 

 ⁠

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी को लिखा कमलनाथ का पत्र सोशल मीडिया में वायरल, गरमाई सियासत

जब इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट अवनीश रावत से बात की  गयी तो उनका कहना था हाथ ठेले में शव ले जाने की स्थिति क्यों बनी इसकी जांच की जाएगी और अतिरिक्त शव वाहन की व्यवस्था जल्दी ही कि जाएगी जिससे ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति फिर से न बने। 


लेखक के बारे में