नैनीताल में फंसे भिलाई के सभी 55 पर्यटकों की सुरक्षित वापसी, लोगों ने सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल का जताया आभार
Safe return of all 55 tourists from Chhattisgarh trapped in Nainital
People returned safely from Nainital : दुर्ग, छत्तीसगढ़। उत्तराखंड के नैनीताल में फंसे सभी 55 लोगों की सुरक्षित वापसी हो गई है।
पढ़ें- जुकाम के संबंध में ये 6 मान्यताएं हैं प्रचलित, विशेषज्ञों ने बताई सच्चाई
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से चार पहिया वाहन की व्यवस्था की गई है। सभी नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके लिए पर्यटकों ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
पढ़ें- ‘मुझे जिंदा जलाने वाले खुद भगवान को प्यारे हो गए’.. साध्वी प्रज्ञा के बयान से बवाल
वहीं उत्तराखंड सरकार और सांसद विजय बघेल का भी आभार जताया है।

Facebook



