बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत

बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत

बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 5, 2021 4:32 pm IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च (भाषा) बांदा जिले में पैलानी की एक बालू खदान में खनन करते समय शुक्रवार की देर शाम बालू का एक भारी टीला ढह गया, जिसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए हादसे में तीन मजदूरों बंटू, गजराज और रामशरण की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तीनों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि मजदूरों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में