विशेषाधिकार हनन नोटिस पर बोले मंत्री सारंग, यह हर विधायक का अधिकार लेकिन राजनीति न हो, युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पुलिस पर चलाए पत्थर

विशेषाधिकार हनन नोटिस पर बोले मंत्री सारंग, यह हर विधायक का अधिकार लेकिन राजनीति न हो, युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पुलिस पर चलाए पत्थर

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 05:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व सीएम कमलनाथ के विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कहा है कि यह हर विधायक का अधिकार है लेकिन सुनिश्चित हो कि इसमें राजनीति न हो, कोरोना के समय कांग्रेस सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इसके अलावा विश्वास सारंग ने कहा कि एक भी किसान अगर कांग्रेस के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल हुए हां तो मैं इनाम दे दूंगा।

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या और माघी पूर्णिमा समेत फरवरी के प्रमुख व्रत और त्योहार ..देखिए त…

कांग्रेस के आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेताओं पर हल्का बल प्रयोग, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन की कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहली कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हुई है, युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पत्थर चलाये, दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने गुंडों का नेतृत्व करने की सुपारी दी है, जिन नेताओं ने प्रदर्शन किया वो गुंडे हैं।

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय बालिका दिवस, सीएम शिवराज करेंगे पंख अभियान का शुभारंभ, 501 आंगनबाड़ी केंद्र और 12 वन स्ट…

विश्वास सारंग ने का कि कांग्रेस नेताओं को पार्षद का टिकिट चाहिए चन्दा वसूली के लिए, वहीं कल ममता बनर्जी द्वारा मंच में बुलाकर अपमान नहीं करना चाहिए के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ममता दीदी को सुभाष चन्द्र बोस और राम का अपमान करना था। उनसे और क्या अपेक्षा करेंगे?

ये भी पढ़ेंः  बीजेपी नेता फार्म हाउस पर खिला रहा था जुआ, पुलिस की कार्रवाई से मचा…