मध्यप्रदेश PSC-2016 में सागर के सौरभ मिश्रा ने किया टॉप
मध्यप्रदेश PSC-2016 में सागर के सौरभ मिश्रा ने किया टॉप
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को राज्य सेवा परीक्षा-2016 के परिणाम और चयन सूची घोषित कर दी है। चयन सूची आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है । इस परीक्षा में सागर के सौरभ मिश्रा टाप पर रहे हैं. जो कि अभी देपालपुर उपजेल में फार्मासिस्ट के पद पर काम कर रहे हैं. साक्षात्कार 29 मई से 24 जून तक हुए थे, जिसके बाद आयोग ने चयन सूची जारी की है। इस परीक्षा में कुल 256 पदों के लिए उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. जिसमें उप जिलाध्यक्ष के 27, उप पुलिस अधीक्षक के 50, सहायक आयुक्त सहकारिता और सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के लिए 2, श्रम अधिकारी के 1, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के लिए 13, सहायक संचालक के 4, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 2 समेत 255 पदों की चयन सूची वेबसाइट पर मौजूद है। नि:शक्तजन आवेदकों के पद वर्गवार आरक्षित न होकर श्रेणीवार आरक्षित है। वहीं 1 अभ्यर्थी के चयन परिणाम रोके गए है. जो कि न्यायालय के आदेश के अध्यधीन रखे गए है।

Facebook



