छग विस का मानसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश

छग विस का मानसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश

छग विस का मानसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: August 2, 2017 6:24 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक बजट पेश हो गया इसके साथ ही दो अन्य संशोधन विधेयक भी पेश किया गया. सदन में विपक्ष ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार के जमीन मामले पर जमकर हंगामा किया. सदन में विपक्ष ने चर्चा की मांग को लेकर किया हंगामा और नारेबाजी कर मंत्री का इस्तीफा मांगा. इस दौरान पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई जिससे प्रशनकाल की कार्यवाही बाधित रही. कांग्रेस विधायकों ने गर्भगृह में जाकर भी नारेबाजी की. गर्भगृह में जाने पर कांग्रेस के 33 विधायक निलंबित किए गए. जिससे नाराज विपक्ष ने किया वॉक आउट कर दिया. नारेबाजी कर सदन से बाहर निकलकर विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन भी किया. हंगामा शांत न होता देख सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.


लेखक के बारे में