तेदेपा के वरिष्ठ नेता के. कला वेंकट राव को गिरफ्तार किया गया
तेदेपा के वरिष्ठ नेता के. कला वेंकट राव को गिरफ्तार किया गया
अमरावती, 20 जनवरी (भाषा) तेलुगु देसम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के. कला वेंकट राव को वाईएसआर कांग्रेस सांसद वी. विजयसाई रेड्डी पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि राव को श्रीकाकुलम जिले के राजम उपनगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उन्हें विजयनगरम जिले के नेल्लीमारला ले जाया गया।
तेदेपा ने इस कार्रवाई की निंदा की है और इसे वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई राजनीति करार दिया है।
भाषा यश वैभव
वैभव

Facebook



