मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में सात तस्कर गिरफ्तार | Seven smugglers arrested in connection with death of two labourers by drinking adulterated liquor

मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में सात तस्कर गिरफ्तार

मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में सात तस्कर गिरफ्तार

मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत मामले में सात तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 19, 2021 1:52 pm IST

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (भाषा) जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में कथित मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये के इनामी सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में संवाददाताओं को बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में 10 मार्च को मिलावटी शराब पीने से मजदूर शिवभोला (40) व मोतीलाल (50) की मौत और 19 लोगों के बीमार होने की घटना के बाद जिले में चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के दौरान शुक्रवार को मिलावटी शराब की तस्करी में संलिप्त सात तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में 25 हजार रुपये के इनामी शराब तस्कर पतिराखन लोधी, अवधेश पाल, प्रियांशु जायसवाल (प्रतापगढ़), अनिल मौर्या (कौशांबी), कुंचर प्रदीप सिंह, जितेंद्र यादव और अनूप सिंह शामिल हैं। इन तस्करों के कब्जे से भरी मात्रा में मिलावटी शराब और उसे बनाने के उपकरण के अलावा आपूर्ति में इस्तेमाल की जाने वाली दो जीपें जब्त की गई हैं।

अंतिल ने बताया कि संतोष लोधी और सीमू सिंह नामक तस्करों को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि एक मकान की छत ढलाई के बाद मिलावटी शराब पीने से 10 मार्च को मजदूर शिव भोला (40) व मोतीलाल (50) की मौत हो गयी थी और 19 अन्य मजदूर बीमार हो गए थे। इस मामले में अब तक प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए आबकारी निरीक्षक संदीप तिवारी के अलावा चार पुलिस उपनिरीक्षकों और दो सिपाहियों को निलंबित किया जा चुका है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

लेखक के बारे में