किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़, पढ़िए पूरी खबर
किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़, पढ़िए पूरी खबर
कोरबा। बालको पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक दलाल समेत 2 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार देह व्यापार का धंधा दंपति किराए के मकान में चलाते थे और लड़कियां बाहर से बुलाकर लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाती थी। पुलिस ने इस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले में मीडिया से दूरी बनाए रखी न तो आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया और ना ही इस बात की डिटेल दी गई कि आखिर लड़कियां कहां से आती थी और उनका रेट कितने में तय होता था। ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई भी कई संदेशों को जन्म दे रही है।
यह भी पढ़ें : देखिए प्रतापपुर के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड और जनता का मूड मीटर
दरअसल बालको पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुल नगर के हाउसिंग बोर्ड में एक दंपत्ति सेक्स रैकेट चलाने का काम कर रहा है। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यहां दबिश दी तो मौके से दंपति समेत एक युवक और तीन अन्य लड़कियां एक ही कमरे में संदिग्ध स्थिति में पाई गई। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दंपत्ति ही किराए के मकान में सेक्स रैकेट काफी लंबे समय से चला रहा था। पुलिस ने 3 लड़कियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया।
इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि आखिर लड़कियां कहां से बुलाई जाती थी और इनका रेट कितने में होता था। इसके अलावा यह भी जानकारी पुलिस देने से बचती रही कि आखिर कब से यह दंपत्ति इस तरह का कारोबार कर रहा था और इसके कितने ग्राहक थे। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



